एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी
नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
छत गिरने से कई लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर छत गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी वहां फंसा हुआ है। उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घायल को यात्री हैं या फिर एयरपोर्ट के कर्मचारी।