नीता अंबानी जोड़ रही थीं हाथ, मुकेश यूं ले चले आगे, होने वाले सास-ससुर का प्यार देख राधिका मर्चेंट यूं मुस्कुराई


Radhika Merchant, Anant Ambani, Nita Ambani, mukesh ambani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सास-ससुर का प्यार देख यूं मुस्कुराईं राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। 15 दिन बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, जिसकी तैयारियों में पूरा अंबानी परिवार जुट गया है। नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी तक अपने लाडले बेटे की शादी को ग्रैड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बीती रात अपने आलीशान घर ‘एंटीलिया’ में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी की कुछ झलकियां इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि इनमें से जो वीडियो लोगों का सबसे ज्यादा दिल जीत रही है वो नीता और मुकेश अंबानी की है, जिसमें दोनों के बीच की प्यार की झलक देखने को मिल रही है। 

सास-ससुर का प्यार देख यूं मुस्कुराईं राधिका

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एंटीला से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत डिनर करके वापस जा रहे होते हैं तो इस दौरान उन्हें सी ऑफ करने के लिए पूरा अंबानी परिवार वहां मौजूद रहता है। हालांकि जैसे ही मोहन भागवत एंटीला से निकलते हैं तो इसके बाद पपराजी अंबानीज को फोटोज के लिए पोज देने के लिए आवाज लगाने लगते हैं। ऐसे में नीता हाथ जोड़कर उन्हें पोज देने के लिए रुकने सी लगती हैं, लेकिन मुकेश उनकी पीठ पर हाथ रखते हुए उन्हें अंदर की ओर आगे बढ़ाते ले जाते हैं। वहीं होने वाले सास-ससुर का ये क्यूट मोमेंट देखकर राधिका मर्चेंट भी मुस्कुराने लगती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप  सास-ससुर के पीछे चल रही राधिका मर्चेंट के चेहरे पर हंसी साफतौर पर देख सकते हैं। फिलहाल अंबानीज का प्यार भरा ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

इस दिन शादी के बंधन में बंधेगे अनंत-राधिका  

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होगी। जिसकी शुरूआत 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगी। इसके बाद 13 जुलाई को होने वाले आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। उसी के साथ ड्रेस कोड की बात करें तो इस शानदार रॉयल शादी के लिए ‘इंडियन फॉर्मल’ ड्रेस कोड तय किया गया है, तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन के दिन लिए ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रखा गया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *