IND vs SA: रोहित-विराट ने एक-साथ रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा


rohit sharma virat kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित-विराट ने एक-साथ रचा इतिहास

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मैच में शुरुआत में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ 1 बल्लेबाज ही कर सका था। 

रोहित-विराट ने एक-साथ रचा इतिहास

विराट कोहली इस मैच में तीन गेंदों का सामना करते हुए T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वहीं, रोहित शर्मा इस मैच में 2 गेंद खेलते ही T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। बता दें, इससे पहले सिर्फ बाबर आजम की T20I क्रिकेट में 3000 गेंदें खेल सके थे। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल हो गया है। हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वह 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े। 

इस लिस्ट में निकल गए सबसे आगे 

बता दें, ये 8वां मौका है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं। बता दें, क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने इनसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच नहीं खेला है। वहीं, रवींद्र जडेजा का ये 7वां आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल है। 

सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

8 बार – रोहित शर्मा

8 बार – विराट कोहली
7 बार – युवराज सिंह
7 बार – रवींद्र जडेजा
6 बार – रिकी पोंटिंग 
6 बार – महेला जयवर्धने
6 बार – कुमार संगकारा

ये भी पढ़ें

IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 11 खिलाड़ियों को मिली ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी, रोहित ने लिया बड़ा फैसला 

T20 World Cup 2024 Final: पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे बाहर, एक भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *