भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। इससे पहले टीम ने सल 2007 में ट्रॉफी उठाई थी। ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। भारतीय क्रिकेट टीम ने डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से चौड़ा कर दिया। हर कोई इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है। बाॅलीवुज सेलेब्स भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इंडिया की जीत पर अपनी-अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
अनिल कपूर
अनिल कपूर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘सभी इंडियन इस वक्त एक जैसे ही इमोशन फील कर रहे हैं। असली चैंपियंस।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी भारत के इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट शेयर करे हुए लिखा- ‘आंसू बह रहे हैं…वर्ल्ड चैंपियंस। भारत माता की जय, जय हिंद जय हिंद जय हिंद।’
सलमान खान
सलमान खान ने चैंपियंस की ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘टीम इंडिया को बधाई!’
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट शेयर कर इस शानदार जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अजय देवगन
अजय देवगन ने टीम इंडिया की जीत पर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘शब्दों में खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया। यह जीत हमारे कानों में गूंज रही है।’
कार्तिक आर्यन
एक्टर कार्तिक आर्यन ने चैंपियन टीम इंडिया की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है- ‘टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार। आज विश्व कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए, टीम इंडिया। ऐतिहासिक जीत।’
अर्जुन रामपाल
उफ्फ्फफफफ। आखिरकार हम फाइनल जीत गए। मेरे लिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैं। सूर्यकुमार यादव वो कैच प्रेशर में सबसे अच्छा कैच था। हार्दिक पंड्या तोड़-फोड़ करने वाले है। आखिरी ओवर में उन्होंने धैर्य बनाए रखा। विराट कोहली उस पारी के लिए बहुत अच्छा लग रहा है और अब बहुत मायने रखता है। लेकिन रोहित शर्मा ड्राई रन को तोड़ना मेरे लिए सोने पर सुहागा है। एक बेहतरीन खेल। शाबाश। सभी को बधाई।’