Hathras Stampede: राहुल गांधी हाथरस के लिए हुए रवाना, पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात


राहुल गांधी हाथरस के लिए हुए रवाना।- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
राहुल गांधी हाथरस के लिए हुए रवाना।

नई दिल्ली: यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद देश भर के नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हाथरस दौरे पर हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगदड़ प्रभावित हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं। हाथरस में वह भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए सरकार ने मुआवजे का भी ऐलान किया है।

सुबह 5 बजे ही रवाना हो गए राहुल गांधी 

दरअसल, आज सुबह राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो गए। थोड़ी ही देर बाद वह हाथरस के पिलखना गांव में पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि हाथरस में राहुल गांधी चार मृतकों के परिजनों और कुछ घायलों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जिन मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे उनमें शांति देवी पत्नी विजय सिंह, मंजू देवी पत्नी छोटे लाल, पंकज पुत्र छोटे लाल और प्रेमवर्ती देवी पत्नी रमेश चन्द्र के नाम शामिल हैं। बता दें कि इन सभी लोगों की हादसे में मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी 5 बजे ही निकल गए। वह यमुना एक्सप्रेसवे से होकर हाथरस जा रहे हैं। वहीं लोकल पुलिस और राहुल गांधी की सिक्योरिटी में तैनात सीआरपीएफ के जवान पहले ही पिलखना गांव में आ चुके हैं।

अजय राय ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस की भगदड़ वाली घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। अजय राय ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, “हाथरस की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है। कल मुख्यमंत्री ने हाथरस का दौरा किया और बाद में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी वहां गए। वे एक साथ नहीं गए, यह अंदरूनी कलह को दर्शाता है। उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपये और घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस की मांग दोहराई।

यह भी पढ़ें- 

Video: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में दर्जनों फैन्स हुए घायल, सांस लेने में तकलीफ; सड़क पर बिखरे जूते-चप्पल

भारी संख्या में बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु, इस साल टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *