यूपी: गाजियाबाद में युवक के साथ रील बनाने पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 2 ट्रेनी दारोगा हुए सस्पेंड, देखें VIDEO


Ghaziabad- India TV Hindi

Image Source : VIDEO SCREENGRAB
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में 2 पुलिसकर्मियों को एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाना महंगा पड़ गया है। इन दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और रील बनाने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सरताज के रूप में हुई है। पुलिस ने सरताज के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं ट्रेनी दारोगाओं के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल दोनों सब इंस्पेक्टर एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर वायरल रील में दिखाई दे रहे हैं। दोनों सब इंस्पेक्टर थाना अंकुर विहार पर तैनात थे और ये रील थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में बनी थी। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। पुलिसकर्मियों के साथ रील बनाने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी का बयान आया सामने 

इस मामले में डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक सिंह यादव ने बताया कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच चलेगी। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। (रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *