यूपी में दिखा बारिश का कहर, रेलवे ट्रैक के नीचे से बह गई पुलिया; देखें भयावह Video


बारिश में बही रेलवे ट्रैक की पुलिया। - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
बारिश में बही रेलवे ट्रैक की पुलिया।

देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त भारी बारिश के कारण हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। बारिश का असर परिवहन पर भी पड़ा है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। इस बीच जिले में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई है। इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया बही

पीलीभीत में तेज बारिश के कारण जगह-जगह रेलवे ट्रैकों पर पानी भरा हुआ है जिससे रेल का संचालन बंद किया गया है। ऐसे में कुछ ही महीनो पहले पीलीभीत से लखनऊ की रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए पीलीभीत जंक्शन से मैलानी जंक्शन तक बनाए गए रेलवे ट्रैक के शाहगंज स्टेशन और संडई हाल्ट बीच बहने वाले सकरिया नाले के तेज बहाव के कारण रेलवे ट्रैक पर बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई।  

ट्रेनों का संचालन बंद

यह पुलिया बांग्ला गांव के पश्चिम में खंभा संख्या 241/2 वा 243 के बीच में रेलवे की पुलिया बताई जा रही है जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने पीलीभीत होकर लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। साथ ही खटीमा पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पानी खतरे के निशान से अधिक होने के कारण पीलीभीत से टनकपुर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद किया गया है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *