एनडीआरएफ की टीमें तैनात
अब तक, महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जारी बारिश के कारण, एनडीआरएफ की टीमें हमारे अलावा ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा घाटकोपर, कुर्ला और सिंधुदुर्ग में तैनात हैं। सी भी अप्रिय घटना को रोकने और किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति के मामले में प्रतिक्रिया देने के लिए अंधेरी में 3 और नागपुर में 01 टीम की तैनाती हुई है।