बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके साथ उनकी लाडली सुहाना भी मौजूद हैं। हाल ही में पिता और बेटी की न्यूयॉर्क से एक तस्वीर सामने आई है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पापा-बेटी न्यूयॉर्क में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
बेटी संग न्यूयॉर्क में दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो सुहाना खान के साथ शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में एक्टर कैश काउंटर पर बिल देते नजर आ रहे हैं। वहीं सुहाना पास में खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रही हैं। इस दौरान शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं। वहीं अपने लुक को कूल दिखाने के लिए उन्होंने कैप लगाया हुआ है। वहीं सुहाना इस दौरान फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के अलावा शाहरुख खान की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हाथ में जूते लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। किंग खान की न्यूयॉर्क से सामने आई ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
न्यूयॉर्क में दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
बता दें कि बीते साल शाहरुख खान बैक टू बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में (पठान, जवान और डंकी) दे चुके हैं। वहीं अब शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली टाइटल फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में हैं। इस फिल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। ‘किंग’ फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे और एक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को दी गई है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट इसे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।