महाराष्ट्र: भूकंप से कांपी हिंगोली की धरती, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता


earthquake- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
हिंगोली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

मुंबई: महाराष्ट्र के हिंगोली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। ये भूकंप सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर आया। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *