8वीं में 46 हजार, नौंवी में 1 लाख से ज्यादा और 11वीं में 50 हजार बच्चे हुए फेल, आंकड़ें देख सभी हैरान


प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतिकात्मक फोटो

दिल्ली सरकार के स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2023-24 में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 लाख से अधिक छात्र वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए। इसी तरह 8वीं में 46 हजार से अधिक और 11वीं में 50 हजार से अधिक छात्र वार्षिक परीक्षा पास नहीं कर सके। इसकी जानकारी दिल्ली डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन ने आरटीआई के जवाब में दी है। जानकारी दे दें कि दिल्ली में 1,050 सरकारी स्कूल और 37 डॉ. बी.आर.अंबेडकर स्पेशिलाइज एक्सिलेंस स्कूल हैं।

9वीं में एक लाख से अधिक बच्चे फेल

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1,01,331 बच्चे एकेडमिक सेशन 2023-24 में फेल हुए, जबकि 2022-23 में 88,409, 2021-22 में 28,531 और 2020-21 में 31,540 छात्र फेल हुए। इसके अलावा, कक्षा 11 में एकेडमिक सेशन 2023-24 में 51,914 बच्चे, 2022-23 में 54,755, 2021-22 में 7,246 और 2020-21 में केवल 2,169 बच्चे फेल हुए। डीडीई के अनुसार, शिक्षा के अधिकार के तहत ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ रद्द होने के बाद एकेडमिक सेशन 2023-24 में 8वीं कक्षा में 46,622 छात्र फेल हो गए।

दोबार परीक्षा के जरिए मिलेगा मौका

दिल्ली शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘दिल्ली सरकार की नई ‘प्रोमोशन पॉलिसी’ के तहत 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्र यदि वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रोमोट नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्हें दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा के ज़रिए अपने प्रदर्शन को सुधारने का एक और मौका मिलेगा।  उन्होंने आगे कहा कि दोबारा परीक्षा पास करने के लिए हर एक विषय में 25 प्रतिशत नंबर ज़रूरी हैं, ऐसा न करने पर छात्र को ‘रिपीट कैटेगरी’ में डाल दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि छात्र को अगले सेशन तक उसी कक्षा में रहना होगा।

(इनपुट -PTI)

ये भी पढ़ें:

इंडियन बैंक में निकली 1500 पदों पर भर्ती, जानें किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

सीबीआई ने CSIR-NEERI के अधिकारियों पर दर्ज किए 3 मामले, टेंडरिंग और खरीद में भ्रष्टाचार का है आरोप

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *