VIDEO: आरआई ने किसान से रिश्वत लेते समय की और पैसे की मांग, फिर जो हुआ उससे बुरे फंसे साहब


Madhya Pradesh- India TV Hindi

Image Source : SCREENGRAB
किसान से रिश्वत लेता आरआई

देश के करीबन हर सरकारी विभाग में धड़ल्ले से रिश्वत का खेल चलता है,  लेकिन कभी-कभी ये खेल साहबों पर भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सामने आ रहा है। यहां एक किसान से आरआई को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। सीधी जिले की मझौली तहसील अंतर्गत एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में आज बुधवार के दिन वायरल हो रहा है जहां पर एक राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के द्वारा ₹5,000 की रिश्वत ली जा रही है।

15 हजार के बाद मांगी और घूस

दरअसल आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें मझौली तहसील परिसर का यह वीडियो बताया गया है जिसमें राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता के द्वारा किसान देवराज साकेत निवासी पहाड़ से ₹5,000 की रिश्वत ले रहे हैं। वीडियो में यह बताया गया है कि कुल मिलाकर ₹15,000 देने थे, जिसमें ₹5,000 की आखिरी किस्त देने के लिए किसान आया हुआ था, जहां सीमांकन और नक्शा तरमीम के लिए वह आवेदन दिया था।

लेकिन आरआई को अधिक पैसे का लालच आ गया और उसने कहा कि केवल इतने रुपए में नक्शा तरमीम और सीमांकन नहीं होगा, जिसका किसान ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सरकार ने लिया एक्शन

हालांकि यह कब का वीडियो है, इस पर अभी जानकारी नहीं हो पाई है। साथ ही एसडीएम से इस पूरे मामले में संपर्क किया गया तो उनका फोन नॉट रीचेबल बताया गया। वहीं, अब इस मामले राज्य सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने सीधी की तहसील मझौली में पदस्थ राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

(इनपुट- मनोज शुक्ला)

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पिछले 2 महीने में 93 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

‘मेरी पत्नी के 5 पति, अब मेरी बारी..साहब मुझे बचा लो’, SP के पास पहुंचा अनोखा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *