बरसाती मौसम में दूध वाली चाय से कर लें तौबा! पिएं औषधीय गुणों से भरपूर ये खास चाय


औषधीय गुणों से भरपूर चाय की रेसिपी- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
औषधीय गुणों से भरपूर चाय की रेसिपी

भारत में रहने वाले कई लोगों को चाय पीना काफी पसंद होता है। अगर आप भी एक टी लवर हैं और आपको अलग-अलग तरह की चाय पीने का शौक है, तो आपको इस स्पेशल चाय की रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसाती मौसम में इस चाय को अपनी डाइट में शामिल करना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए मॉनसून के इस सीजन में दूध वाली चाय की जगह इस चाय को जरूर पीकर देखें। 

पहला स्टेप- चाय को बनाने के लिए आपको दालचीनी की जरूरत पड़ेगी। दालचीनी की इस चाय को महज कुछ ही मिनटों में आसानी से बनाया जा सकता है। 

दूसरा स्टेप- एक पैन में लगभग डेढ़ कप पानी डालिए। अब इस पानी को अच्छी तरह से बॉइल कर लीजिए। 

तीसरा स्टेप- इसके बाद आपको पैन में आधा स्पून दालचीनी का पाउडर एड कर देना है।

चौथा स्टेप- चाय के टेस्ट को बढ़ाने के साथ-साथ इसे हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको इसमें चीनी की जगह शहद डालना है। 

पांचवां स्टेप- अगर आप चाहें तो इस चाय में अदरक, मुलैठी, लौंग, इलायची में से कुछ मसालों को भी डाल सकते हैं। 

अब आप इस चाय को सर्व कर इसके टेस्ट को एंजॉय कर सकते हैं। डाइट में इस चाय को शामिल कर आपके इम्यून सिस्टम पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। बरसाती मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी होता है वरना आप कई मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा वेट लूज करने के लिए भी इस चाय का सेवन किया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें:

घर पर ऐसे झटपट बनाएं पापड़, इतनी आसान है ये रेसिपी कि बन जाएगी आपकी भी फेवरेट

कभी टेस्ट किया है चने का साग? बरसाती सीजन में इसे खाने का मजा ही कुछ और है

बच्चों के लिए बनाएं पनीर ब्रेड पिज्जा, 20-25 मिनट में बन जाएगी ये टेस्टी डिश

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *