सासू मां ने यूं पकड़ी दामाद अनंत अंबानी की नाक, आप भी देखते रह जाएंगे राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट का ये अंदाज


Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अनंत की सास शैला मर्चेंट ने खींची नाक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत ने राधिका को अपनी दुल्हनिया बना लिया। कपल की ग्रैंड वेडिंग की चर्चा इस वक्त पूरे देशभर में हो रही है। कपल की शादी में देश से लेकर विदेश क की तमाम हस्तियां पहुंची और इस जश्न में खूब रंग जमाया। अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरों और वीडियोज से इस वक्त पूरा सोशल मीडिया पटा हुआ है। इसी बीच कपल की शादी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट दामाद अनंत की नाक खींचने वाली रस्म अदा करती हुई नजर आ रही हैं। 

अनंत की सास ने खींची नाक

दरअसल, गुजरात में शादी में दूल्हे की नाक पकड़ने की एक रस्म निभाई जाती है, जिसे पोंख्वू या पोंख्वानू कहा जाता है। यह रिवाज दूल्हे के मंडप में प्रवेश करने से पहले होता है। इस रस्म में दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद के मंडप में एंट्री करने से पहले उसकी आरती उतारती हैं और फिर प्यार से उनकी नाक खिंचती है। हालांकि दूल्हा इतनी आसानी से अपनी सास को नाक छूने नहीं देता है।कुछ ऐसा ही अनंत ने भी किया। जब उनकी सासू मां शैला मर्चेंट उकी नाक खींच रही थी तो वो बउनसे बचने की कोशिश कर रहे थे। ये सीन काफी मजेदार था, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

क्या है  पोंख्वानू का महत्व? 

 बता दें कि पोंख्वानू का महत्व गुजरात में बेहद खास माना जाता है। इस रस्म के पीछे एक खास संदेश छिपा होता है। दरअसल, इस रस्म के दौरान समझाया जाता है कि परिवार अपनी बेटी को उन्हें हमेशा के लिए सौंप रहे हैं। अगर आगे चलकर जाने-अनजाने में लड़के से कोई गलती होती है है तो उसे इस घर के बड़ों की डांट और गुस्सा भी देखना पड़ सकता है। फिलहाल अनंत की पोंख्वानू रस्म की ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं इस दौरान राधिका की मां का क्यूट अंदाज भी देखते ही बन रहा है। इस दौरान शैला ग्रीन और रेड कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।  

अनंत-राधिका के बारे में

बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न 29 जून को अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में एक निजी पूजा समारोह के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद मामेरू’ समारोह, संगीत, हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। वहीं 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पति-पत्नी बन गए हैं। शादी के बाद कपल के लिए आशीर्वाद समारोह रखा गया। वहीं 14 जुलाई को कपल के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *