अनंत-राधिका के रिसेप्शन वेन्यू ने खींचा ध्यान
शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की वेडिंग इतनी लैविश थी कि ये महाराजाओं के ठाठ जैसी याद दिला रही थी। वहीं शादी के बाद आज इस न्यूली वेड कपल की वेडिंग रिसेप्शन है। इस रिसेप्शन को मंगल उत्सव का नाम दिया गया है। ये फंक्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया है।
वेन्यू ने खींचा ध्यान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन वेन्यू को बेहद ही अलग तरीके से सजाया गया। यहां फूलों और लाइटों के साथ तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों और छंदों के साथ पांच बड़े स्क्रॉल दृश्य नजर आए, जिसने अंबानी परिवार के मंगल उत्सव में चार-चांद लगा दिया। वहीं अनंत-राधिका की रिसेप्शन में मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
बेटे संग पहुंचे जैकी श्रॉफ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘मंगल उत्सव’ में जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर के साथ पहुंचे। इस दौरान टाइगर श्रॉफ ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए, वहीं जैकी श्रॉफ सफेद रंग की ड्रेस में दिखे और उनके हाथ में गमला भी नजर आया। अंबानी के तीनों दिन के कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ हाथ में गमला लेकर पहुंचे हैं।
‘मंगल उत्सव’ में पहुंचे खेसारी लाल यादव
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘मंगल उत्सव’ में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी आए। खेसारी इस दौरान सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में खूब जचे।
गोविंदा भी आए नजर
अनंत-राधिका के रिसेप्शन में गोविंदा भी पहुंचे। इस दौरान व्हाइट कलर के कुर्ता पाजामा में हीरों नंबर 1 का अंदाज भी खूब जचा।
पति करण सिंह ग्रोवर संग दिखी बिपाशा बसु
मेगा नाइट के लिए बिपाशा बसु भी बंगाली बाला की तरह सज-धजकर पहुंची। वहीं इस दौरान करण सिंह ग्रोवर का भी डैशिंग अंदाज दिखा।
बॉबी देओल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल अनंत-राधिका के मंगल उत्सव फंक्शन में शेरवानी में दिखे। उनका इस दौरान नया लुक देखने को मिला।
सनी देओल
अनंत-राधिका के इस फंक्शन में सुपरस्टार सनी देओल भी पहुंचे। नेवी ब्लू कलर के सूट में सनी देओल का भी डैशिंग लुक देखने को मिला।