भारत ने फिर साफ किया अपना रुख, कहा ‘शांतिपूर्ण ढंग से हो फलस्तीन मुद्दे का समाधान’


united nations- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
united nations

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने फलस्तीनी मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी ऐतिहासिक और अटूट प्रतिबद्धता की फिर पुष्टि की तथा वार्ता के माध्यम से ‘‘द्वि-राष्ट्र समाधान’’ का समर्थन किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रभारी राजदूत एवं उप स्थायी प्रतिनिधि आर.रवीन्द्र ने शुक्रवार को फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक सम्मेलन में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हमेशा बातचीत के माध्यम से द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थन किया है, जिससे एक संप्रभु, स्वतंत्र और सक्षम फलस्तीन देश की स्थापना हो सके।’’ 

इस बात को लेकर की निंदा

फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के सम्मेलन में भारत का पक्ष रखते हुए उन्होंने फलस्तीनी मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए नई दिल्ली की ऐतिहासिक और अटूट प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भारत ने गाजा में जारी इजराइल-हमास संघर्ष पर सैद्धांतिक रुख अपनाया है और नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के हताहत होने की कड़ी निंदा की है। 

भारत उपलब्ध करवा रहा है दवाइयां

रवीन्द्र ने कहा कि मुश्किलों को कम करने में यूएनआरडब्ल्यूए की भूमिका महत्वपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत फलस्तीन के लोगों के लिए एक भरोसेमंद साझेदार रहा है। उन्होंने कहा कि भारत फलस्तीन के 50 छात्रों को भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत यूएनआरडब्ल्यूए के विशेष अनुरोध पर उसे दवाइयां भी उपलब्ध करा रहा है। 

क्या बोले UN महासचिव

आर.रवीन्द्र ने कहा, ‘‘फलस्तीनी प्राधिकरण की ओर से भी जीवन रक्षक दवाओं का अनुरोध किया गया है, जिस पर हम सक्रियता से विचार कर रहे हैं।’’ रवीन्द्र ने कहा, ‘‘हम फलस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता की निरंतर आपूर्ति की आवश्यकता को दोहराते हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में तत्काल संघर्ष विराम और वहां बंधक बनाए गए सभी लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर सामने आया राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी सभा के दौरान फायरिंग, चेहरे पर लगा खून, हमलावर की मौत, देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *