लंबे समय के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उप राष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। ट्रंप ने सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पर्याप्त संख्या में डेलीगेट के वोट भी हासिल कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बन गए हैं।
जेडी वेंस अमेरिका के ओहायो राज्य के सीनेटर हैं। 39 साल के जेडी वेंस साल 2016 में पने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के पब्लिश होने के बाद चर्चा में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।