करोड़ों का सामान मुफ्त में बांट दिया… अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे इस गेस्ट ने बताई इनसाइड स्टोरी


Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
12 जुलाई को अनंत-राधिका ने लिए सात फेरे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को अगर सदी की सबसे बड़ी और महंगी शादी कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। अनंत-राधिका की शादी के मेन्यू से लेकर गेस्ट तक, सब खास था। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में मनोरंजन और बिजनेस वर्ल्ड से लेकर पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स जगत की हस्तियां भी शामिल हुई थीं। शादी में देश-विदेश से पहुंची हस्तियों को 56 नहीं बल्कि हजारों तरह के पकवान परोसे गए। इस शाही शादी में पहुंचे मेहमानों को अंबानी परिवार की ओर से लाखों-करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट्स बांटे गए, जिसकी हर तरफ चर्चा है। इस बीच अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे एक मेहमान ने इस रॉयल वेडिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं।

इस गेस्ट ने बयान किया अनंत-राधिका की लैविश वेडिंग का आंखों देखा हाल

ये खुलासा किया है अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया ने। रणवीर अल्लाहाबादिया भी अनंत-राधिका की शादी में इनवाइट किए गए थए, जिन्होंने इस शादी का आंखों देखा हाल बयान किया है। रणवीर अनंत-राधिका की शादी ही नहीं, इनके शुभ आशीर्वाद समारोह और ग्रैंड रिसेप्शन में भी पहुंचे थे। अब उन्होंने अपना एक सोलो पॉडकास्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस रॉयल वेडिंग से जुड़ी एक-एक डिटेल शेयर की है।

दुकानदारों ने मेहमानों को बांटे वर्साचे के चश्मे

रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि अंबानी परिवार ने तो शादी में पहुंचे मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट दिए ही, साथ यहां के शॉपकीपर्स ने भी गेस्ट्स को फ्री में लाखों का सामान बांट दिया। अनंत-राधिका की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई थी, जहां के शॉपकीपर्स ने वहां आए लोगों को में वर्साचे के डिजाइनर सनग्लासेस बांट दिए और वह भी फ्री में। इन सनग्लासेस की कीमत हजारों में है। यहां जिन शॉपकीपर्स ने बनारसी साड़ी के स्टॉल लगाए थे, वह शादी में पहुंचे मेहमानों को साड़ी दे रहे थे।

Anant Ambani, Radhika Merchant

Image Source : INSTAGRAM

रणवीर अल्लाहाबादिया ने बताया अनंत-राधिका की शादी का आंखों देखा हाल

फ्री में बांट दीं बनारसी साड़ियां

रणवीर कहते हैं- ‘मेहमानों को इन दुकानदारों ने फ्री में बनारसी साड़ियां दे दीं, उनसे कोई चार्ज नहीं लिए। वह बस सब बांटे जा रहे थे, ये बिलकुल पागलपन जैसा लग रहा था। हालांकि, यहां कई ज्वेलरी शॉप भी थीं, जिन्होंने अपनी ज्वेलरी का चार्ज किया। जाहिर सी बात है, कोई हीरों का हार तो फ्री में नहीं बांट देगा। वहां की वेडिंग शॉप्स को वेडिंग सेट में मर्ज कर दिया गया था। अनंत-राधिका की शादी का वेन्यू इतना बड़ा था कि अगर आप पैदल घूमने निकल जाएं तो एक दिन भी कम पड़ जाएगा यहां घूमने के लिए। वहां बहुत कुछ था करने को।’

शादी के ऊपर वाले फ्लोर में किया गया था खाने का इंतजाम

रणवीर आगे कहते हैं- ‘उनके फूड अरेंजमेंट्स तो गजब के थे। खाने का इंतजाम शादी वाली जगह के ऊपर वाले फ्लोर में किया गया था। यहां भारतीय व्यंजनों से लेकर इटैलियन, फ्रेंच, एशियन, जापानी खाने की जाने कितनी ही वैरायटी थीं। करीब 1 हजार फीट तक तो स्वीट डिश की ही लाइन थी। नजारा ऐसा था कि लग रहा था पूरे होटल को ही उठाकर सेट कर दिया गया है। उन्होंने जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर ही एक माइक्रो इंडिया खड़ा कर दिया था।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *