‘आप मुझे हैरान…’ पति विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ देख कटरीना कैफ ने यूं किया रिएक्ट


Katrina kaif- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
बैड न्यूज देख कटरीना कैफ ने यूं किया रिएक्ट

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बैड न्यूज’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में रोमांटिक-कॉमेडी के साथ लव ट्राएंगल का चटकारा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से फैंस इस फिल्म का खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान विक्की कौशल की वाइफ कटरीना कैफ भी बन-ठनकर पति कि फिल्म देकने पहुंची थीं। वहीं अब हाल ही में  कटरीना कैफ ने अपने पति कि फिल्म का रिव्यू अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी है। 

कटरीना ने की फिल्म की तारीफ

विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने इंस्टा पर फिल्म ‘बैड न्यूज’ का पोस्टर शेयर करते हुए अपना रिव्यू दिया है। उन्होंने लिखा कि और यह यहां है… यह बहुत मजेदार थी। पंजाबी लड़कों के साथ ब्रोमेंस को एक नया मीनिंग मिलता है, सहज टाइमिंग और केमिस्ट्री। इसके साथ उन्होंने विक्की कौशल को टैग किया है। इतना ही नहीं इसके बाद अपने इस पोस्ट में कटरीना कैफ ने एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की एक्टिंग की भी तारीफ की है। उन्होंने एमी विर्क  की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘एमी आप हर सीन में छा गए’ वहीं तृप्ति की तारीफ करते हुए कटरीना ने स्टार आई इमोजी के साथ लिखा ‘आप स्टार हो।’ 

Katrina kaif

Image Source : DESIGN

बैड न्यूज देख कटरीना कैफ ने यूं किया रिएक्ट

फिल्म के बारे में 

बता दें कि कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर फिल्म  ‘बैड न्यूज’ का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। वहीं इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। नेहा धूपिया इस फिल्म में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी भी साल 2019 में आई करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ की तरह एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *