गरीब छात्रा के लिए संकटमोचक बने सोनू सूद, दिखा दी ऐसी दरियादिली कि चारों ओर हो रही वाहवाही


Sonu Sood- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली

सोनू सूद एक शानदार एक्टर होने के साथ ही साथ अपनी दरियादिली के लिए भी अक्सर सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं। बॉलीवुड अभिनेता और रियल लाइफ हीरो सोनू सूद अपने अच्छे काम की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने गरीबों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों की खूब मदद की थी, जिसके बाद वह लोगों के मसीहा कहे जाने लगे। वहीं एक बार फिर एक्टर सोनू सूद अपनी दरियादिली की वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं।

सोनू सूद ने इस लड़की की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

दरअसल, हाल ही में आंध्र प्रदेश की एक युवती ने अपनी पढ़ाई के लिए एक्टर से मदद मांगी थी, जिसका नाम देवीकुमारी है। देवीकुमारी आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के बनवानूर की है, जो बीएससी की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ने उसका साथ नहीं दिया। इसलिए उसे अपनी पढ़ाई से दूर रहना पड़ा। इस मामले को एक नेटीजन ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया और सोनू सूद को टैग करते हुए उनसे मदद मांगी। इसके बाद सोनू सूद ने तुरंत इस ट्वीट का जवाब दिया। सोनू सूद ने इस ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘ कॉलेज जाने के लिए तैयार हो जाओ, आपकी पढ़ाई नहीं रुकेगी।’ जब सोनू सूद ने यह घोषणा की तो एक बार फिर हर तरफ उनकी वाहवाही होने लगी। 

हमेशा करते हैं सबकी मदद

बता दें कि कोरोना के दौरान सोनू सूद ने हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की और एक असली हीरो की तरह उभर कर सामने आए। इसके बाद से ही लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहने लगे। इसके बाद से जब भी किसी को कोई जरूरत पड़ती है तो वो अपनी समस्या के बारे में एक्स (ट्विटर) के माध्यम से सोनू सूद को टैग करके बताते हैं, जिसपर हमेशा एक्टर रिएक्श कर उनकी मदद भी करते हैं। ऐसा करके एक्टर ने खुद को एक वास्तविक नायक की तरह साबित किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *