Microsoft Down: माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी खामी, ब्रिटेन में बैंक, रेलवे, स्टॉक एक्सचेंज समेत ये चीजें पूरी तरह बंद


Microsoft Down Microsoft faces technical glitch banks railways stock exchanges completely closed in - India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां हम किसी एक व्यक्ति की बात नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों की बात कर रहे हैं। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी दिक्कत के कारण कई अहम सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका असर भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों पर पड़ा है, जहां माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे वह एयरपोर्ट हो या स्टॉक एक्सेंच, टीवी चैनल हो या फिर रेलवे सेवाएं। माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी गड़बड़ी का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है।

ब्रिटेन पर पड़ा सबसे बुरा असर

लेकिन इसका सबसे बुरा प्रभाव ब्रिटेन पर देखने को मिला है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के डाऊन होते ही ब्रिटेन में ट्रेन सिस्टम, स्टॉक एक्सचेंज, बैंक सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं इस तकनीकी खराबी के कारण टीवी चैनलों का प्रसारण, एयरपोर्ट पर चेकइन की सुविधा, विमान की सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है। लंदन के ईडनबर्ग एयरपोर्ट अब ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन हो गए हैं। एयरपोर्ट पर मैनुअली बोर्डिंग पास की चेकइन की जा रही है। वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर इसका सबसे बुरा असर देखने को मिल रहा है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *