भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को दिया बड़ा तोहफा
मुंबई: गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने गणेश भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य रेलवे CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, ‘हर साल की तरह मध्य रेलवे ने इस साल भी गणेश भक्तों की सेवा के लिए करीब 202 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। गणेशोत्सव 7 सितंबर को होने वाला है, इसको ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल ट्रेनें 1 सितंबर से चालू होंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी।’
क्या है गणेशोत्सव का महत्व?
हिंदू धर्म में भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणपति की पूजा की जाती है। ऐसे में जब भी गणेशोत्सव आता है तो यह भक्तों के लिए काफी अहम होता है। गणेशोत्सव के दस दिन बप्पा को समर्पित होते हैं। बप्पा को बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि का देवता माना जाता है। उनकी पूजा करने से सभी का कल्याण होता है।
कॉपी अपडेट हो रही है…