जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए थे लेकिन अब कंपनी करोड़ों यूजर्स के लिए के एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। जियो ने अपने एक सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। जियो ने जिस प्लान की वैधता में बढ़ोतरी की है वह 349 रुपये का आता है। इस रिचार्ज प्लान (jio Recharge Plan) में अभी तक यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी।
अगर आप जियो का 349 रुपये का प्लान खरीदते हैं तो अब आपको 28 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी मिलने वाली है। मतलब आप कम दाम में अधिक दिनों तक फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा पाएंगे। इस प्लान में आपको वैलिडिटी के अलावा बाकी सभी ऑफर्स पहले की ही तरह मिलेंगे।
अब ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अभी तक 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी इसमें वन मंथ की मतलब पूरे 30 दिन वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट करके जानकारी दी। हालांकि ध्यान देने की बात यह है कि कंपनी ने जरूर अपडेट की जानकारी दी है लेकिन वेबसाइट पर अभी भी प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही लिस्टेड है।
60GB डेटा का धांसू ऑफर
जियो के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेटा की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको अभी तक 28 दिनों के लिए 56GB डेटा मिलता था। मतलब आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अब अगर कंपनी आपको 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है तो आपको अब 60GB डेटा मिलेगा। इसमें आपको 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। आपको बता दें कि 3 जुलाई से पहले जियो के 349 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये थी।
यह भी पढ़ें- Jio ने पलट दिया पूरा गेम, कॉलिंग-डेटा के साथ 3 नए OTT प्लान्स किए लॉन्च