ग्वालियर में स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत, SP ऑफिस के सामने मिली डेडबॉडी


 GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रोहित गिरवाल का शव पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऑफिस के ठीक सामने मिला है। पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने संदेह होने पर कार का दरवाजा खोला तो रोहित गिरवाल को मृत पाया। सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंचे।

मौत की वजह अभी साफ नहीं

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे। हत्या या अन्य किसी कारण से डिप्टी कमिश्नर की मौत हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि रोहित गिरवाल को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। 

महिला ने प्रेमी संग झील में कूदकर आत्महत्या की

उधर, भोपाल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ यहां बड़ी झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। श्यामला हिल्स थाने के प्रभारी रामविलास विमल ने बताया कि सुबह टहलने वाले कुछ लोगों ने शवों को झील में तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान प्रिया साहू (25) और उसके प्रेमी उपेंद्र सोनी (35) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पास में एक स्कूटर भी खड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, साहू के पति की जनवरी में मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह सतना के रहने वाले सोनी के साथ रहने लगी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति के इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।  

रिपोर्ट- भूपेन्द्र भदौरिया

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *