अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी के सभी सेलिब्रेशन भले ही अब खत्म हो गए, लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग की चर्चा अब तक जारी है। अंबानी फैमिली के एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन से एक नया वीडियो सामने आया है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में कोकिला बेन अपनी बहू पर प्यार बड़े ही खास अंदाज में प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं।
कोकिला बेन ने बहू पर यूं लुटाया प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधिका स्टेज पर मग्न होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो उनके संगीत सेरेमनी के दौरान का लग रहा है। इस दौरान राधिका का डांस वहां मौजूद लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है। वहीं राधिका का डांस देख इस दौरान उनकी दादी सास कोकिला बेन भी खूब प्यार लुटाती नजर आईं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जब राधिका स्टेज पर डांस कर रही होती हैं तो उस खास पल को कोकिला बेन अपने फैन में कैद करती हैं। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी ये बया कर रही है कि उन्हें अपनी बहू का डांस काफी पसंद आ रहा है। पोते की पत्नी के लिए कोकिला बेन का ये प्यार लोगों का दिल जीत रहा है।
दादी सास संग है खास बॉन्ड
राधिका मर्चेंट दादी सास के साथ
बता दें कि राधिका शादी से पहले ही अंबानी परिवार के हर सदस्य के दिल में बस चुकी हैं। वो हर मौके पर अबानी परिवार के साथ नजर आती थीं। वहीं राधिका का बॉन्ड उनकी दादी सास संग भी काफी अच्छा है। शादी के फंक्शन में हमे कई मौके पर दोनों को साथ में समय बीताते हुए देखा गया। वहीं शादी से पहले भी कई मौकों पर राधिका अपनी दादी सास संग नजर आ चुकी हैं। एक बार राधिका को अपनी दादी सास के साथ गुजरात में चोरवाड़ी माता मंदिर जाते हुए भी देखा गया था। इस दौरान राधिका को अपनी दादी सास का हाथ पकड़े हुए देखा गया था। राधिका के इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया था।