शुभमन गिल ने इस मशहूर एक्ट्रेस संग कराया फोटोशूट, बाॅलीवुड की डिपंल गर्ल संग प्रोजेक्ट करने में जुटे क्रिकेटर


Preity Zinta, Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शुभमन गिल ने इस मशहूर एक्ट्रेस संग कराया फोटोशूट

फिल्म ‘दिल से’ से करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति जिंटा बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होंने बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिसमें से ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल है। हालांकि डिंपल गर्ल लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है। लेकिन अब वो जल्द ही एक बार फिर पर्दे पर अपनी डिंपल वाली मुस्कान बिखेरने आ रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक क्रिकेटर संग नजर आ रही हैं। 

प्रीति ने शुभमन संग किया शूट

दरअसल,  प्रीति ने अपने इंस्टा पर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस शुभमन गिल के साथ शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों शूट के दौरान साथ में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। दोनों को वीडियो में क्रिकेट बैट और डंबल उठाते हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने बताया है कि वो स्पोर्ट्स और फिटनेस से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर गिल संग काम कर रही हैं। एक्ट्रेस और क्रिकेटर का ये वीडियो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। वीडियो में प्रीति और शुभमन फार्मल लुक में कमाल के दिख रहे हैं। 

इस फिल्म से कमबैक कर रही प्रीति जिंटा

बता दें कि प्रीति जिंटा ‘लाहौर 1947’ से कमबैक कर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दी थी। इस वीडियो में उन्होंने ‘लाहौर 1947’ की स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म की टीम तक की झलक दिखाई थी। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि यह उनकी सबसे मुश्किल मूवी थी। वहीं अब लंबे समय बाद फैंस प्रीति को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *