कद्दू के बीज कई गंभीर बीमारियों से कर सकते हैं बचाव, जानें डाइट में किस तरह से शामिल करना फायदेमंद


Health Benefits of Pumpkin Seeds- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Health Benefits of Pumpkin Seeds

कहीं आप भी कद्दू के बीजों को बेकार समझकर फेंकने की गलती तो नहीं करते हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि कद्दू के बीज आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे। कद्दू के बीज में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर कद्दू के बीजों का सेवन करने की सलाह क्यों देते हैं।

मिलेंगे जबरदस्त फायदे 

कद्दू के बीज डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी को मैनेज करने में कारगर साबित हो सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कद्दू के बीज कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को भी कम कर सकते हैं। अगर आप मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कद्दू के बीजों का सेवन करना शुरू कर दीजिए। गट हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए कद्दू के बीज फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं कद्दू के बीज हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। 

कैसे करना चाहिए सेवन? 

आप कद्दू के बीजों को स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो स्मूदी में भी कद्दू के बीजों को डालकर कंज्यूम किया जा सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप कद्दू के बीजों को अपने ब्रेकफास्ट का हिस्सा बनाकर देख सकते हैं। इस तरह से कद्दू के बीजों का सेवन कर आप अपनी हार्ट हेल्थ को भी मजबूत बनाकर दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार बनने से बच सकते हैं। 

कद्दू के बीज में पाए जाने वाले तत्व

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कद्दू के बीजों में ओमेगा-6 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को बूस्ट करने में असरदार साबित हो सकती है। हालांकि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लिमिट में रहकर ही कद्दू के बीजों का सेवन करना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *