शेयर बाजार को लगा झटका, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़ककर खुला, निफ्टी भी जोरदार गिरा


 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट 2024 को लेकर बाजार में उत्साह नहीं देखा गया।- India TV Paisa

Photo:REUTERS 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट 2024 को लेकर बाजार में उत्साह नहीं देखा गया।

बजट के बाद बाजार की रौनक लगातार गायब सी दिख रही है। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में नकारात्मक क्षेत्र में शुरुआत की। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ओपनिंग टाइम सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 542.41 अंक लुढ़ककर 79606.47 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी 173 अंक टूटकर 24240.50 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। ऐसा देखा गया कि 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट 2024 को लेकर बाजार में उत्साह नहीं देखा गया। व्यापक सूचकांक नकारात्मक क्षेत्र में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 554.70 अंक की गिरावट के साथ 50,762.30 पर खुला। शेयर मार्केट में यह गिरावट सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में प्रतिभूति लेनदेन कर और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के कारण हुई।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में रहे। गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.12% की गिरावट के साथ 77.37 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.34% की गिरावट के साथ 81.43 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।

गुरुवार की सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर निगेटिव क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 1.68% नीचे है, जापान का निक्केई 225 2.89% नीचे है, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.64% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है, और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.24% नीचे है।

निवेशकों का कैसा रहा रुख

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार,  24 जुलाई 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5,130.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3137.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके इतर, 25 जुलाई को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर 83.72 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *