सबसे सस्ती ज्वैलरी खरीदनी है, तो ये हैं दिल्ली के फेमस होलसेल मार्केट, 5 हजार वाला नेकलेस 500 में मिल जाएगा


ज्वेलरी मार्केट- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
ज्वेलरी मार्केट

कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देती है। हाल ही में अंबानी फैमिली की शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर अंबानी लेडीज तक ने एक से एक खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की थी। खासतौर से नीता अंबानी और उनकी बेटी-बहुओं की ज्वैलरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। अगर आप भी ज्वैलरी की शौकीन हैं और इसके लिए ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो दिल्ली के में ऐसे कई मार्केट हैं जहां थोक के भाव में ज्लैवरी मिलती हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए ये मार्केट दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी फेमस हैं। यहां बेहद कम दाम में अच्छी वैराइटी की ज्वेलरी आसानी से मिल जाती है। अगर आप त्योहार या शादी के लिए ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रही हैं तो दिल्ली की इन मार्केट के चक्कर जरूर लगाकर आएं।

दिल्ली में होलसेल ज्वेलरी के लिए मार्केट

  1. सदर बाजार- जैसे कपड़ों के लिए दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट फेमस है उसी तरह ज्वैलरी के लिए दिल्ली का सदर बाजार फेमस है। वैसे सदर बाजार में आपको हर चीज थोक के भाव में आसानी से मिल जाती है। आप यहां से काफी किफायती दामों पर ज्वेलरी खरीद सकते हैं। सदर बाजार में 5000 वाले नेकलेस आपको 500 तक में मिल सकते हैं। यहां ज्वेलरी की अच्छी रेंज और वेराइटी मिलती है। कुंदन ज्वेलरी

    Image Source : SOCIAL

    कुंदन ज्वेलरी

  2. दिल्ली हाट- अगर आपको एंटीक ज्वैलरी का शौक है तो इसके लिए दिल्ली हाट का रुख कर सकते हैं। दिल्ली हाट में आपको ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, पर्ल ज्वेलरी और रत्नों से जड़े आभूषण मिल जाएगे। हालांकि यहां कीमत सदर बाजार से ज्यादा होती है, लेकिन यहां आपको एंटीक पीस काफी मिल जाएंगे। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी

    Image Source : SOCIAL

    ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी

  3. करोल बाग- शॉपिंग के लिए दिल्ली का करोल बाग मार्केट भी काफी फेमस है। यहां आपको हर चीज थोक के भाव में आसानी से मिल जाती है। करोल बाग मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सोने के आभूषणों के लिए जाना जाता है। यहां से आप ब्राइडल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। यहां 200 रुपए में भी नेकपीस मिल जाएंगे। इसके अलावा चूड़ी, हेयर बैंड, क्लिप और दूसरी एक्सेसरीज भी सस्ते में मिल जाती हैं। ज्वेलरी मार्केट

    Image Source : SOCIAL

    ज्वेलरी मार्केट

  4. चांदनी चौक- सस्ती ज्वैलरी के लिए चांदनी चौक में भी कई दुकाने हैं। यहां आपको कम कीमत पर ब्राइडल ज्वैलरी, खूबसूरत नेकलेस और कुंदन ज्वेलरी मिल जाएगी। चांदनी चौक में भी ज्वेलरी के दाम होलसेल वाले ही होते हैं। 

  5. वपदिल्ली का सरोजनी नगर बहुत ही सस्सा मार्केट है। यहां आपको हर चीज के दाम आधे से कम मिलेंगे। सरोजनी नगर में ज्वेलरी की भी दुकाने हैं। आप यहां से फंकी ज्वेलरी, ब्राइडल ज्वेलरी, हेयर एक्सेसरीज और ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *