Orry बनेंगे एक्टर.. जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू? बिग स्क्रीन पर दिखे स्टारकिड्स के फेवरेट, मची खलबली


orhan awatramani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ओरी के पोस्ट ने मचाई खलबली

सोशल मीडिया सेंसेशन और बॉलीवुड स्टारकिड्स के फेवरेट ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ओरी हर बॉलीवुड पार्टी का हिस्सा होते हैं और पिछले दिनों वह अनंत-राधिका की शादी में भी धमाल मचाते दिखे थे। ओरी अनंत-राधिका की शादी के हर फंक्शन में मौजूद थे। अब ओरी एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह थोड़ी चौंकाने वाली है। स्टारकिड्स और इंडस्ट्री की बड़ी पार्टीज में अक्सर नजर आने वाले ओरी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे। ये चर्चाएं तब शुरू हुईं जब PVR INOX ने ओरी का एक पोस्टर जारी किया और बाद में ये डिलीट भी कर दिया।

PVR INOX ने पोस्टर शेयर करके डिलीट कर दिया था

सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीवीआर आइनॉक्स द्वारा जारी ये पोस्टर शेयर किया था, जिसमें ओरी को एक टेक्स्ट के साथ दिखाया गया था, जिसमें लिखा था- ‘ऑरिजिनल- ए स्टोरी लाइक नेवर बिफोर’।  हालांकि, पीवीआर आइनॉक्स द्वारा बाद में ये पोस्टर डिलीट कर दिया, लेकिन अब ओरी ने खुद ही अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। 

क्या बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं ओरी?

ओरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मल्टीप्लेक्स में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे की बिग स्क्रीन पर वह खुद नजर आ रहे हैं। ओरी ने एक खाली थिएटर के अंदर की झलकियां साझा कीं, जिसमें उन्हें अंधेरे माहौल में पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। इसमें जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है वह है स्क्रीन पर उनके फोकस में चल रहा वीडियो। ये शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आपसे मूवीज वगैरह में मिलता हूं। #OrryOnTheBigScreen।”

स्टारकिड्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि ने भले ही अब तक किसी फिल्म, टीवी सीरीयल या वेब सीरीज में काम नहीं किया हो, लेकिन वह अब लोगों के बीच काफी फेमस हो चुके हैं। ऐसे में इस पोस्ट को देखने के बाद इसी सोच में हैं कि क्या ओरी सच में एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। कई लोगों ने ओरी के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उनसे सवाल किए और कई स्टारकिड्स ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। शनाया कपूर ने एक हार्ट-आई वाले इमोजी के साथ रिएक्शन दिया और खुशी कपूर ने उन्हें ‘स्टार’कहते हुए प्यार जाहिर किया। अनन्या ने भी ओरी के पोस्ट पर रिएक्शन दिया और लिखा-  ‘आप पर गर्व है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *