करियर के पीक पर ना छोड़ती इंडस्ट्री तो आज सुपरस्टार होती ये एक्ट्रेस, शादी कर बन गई परफेक्ट वाइफ, पहचाना?


amrita rao- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
क्या फोटो में नजर आ रही लड़की को आपने पहचाना?

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही सफलता मिल गई और शोहरत मिलने के बाद वह जल्दी ही अपने उभरते करियर को टाटा, बाय-बाय कहकर चली गईं। फोटो में नजर आ रही लड़की भी उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया। स्कूल ड्रेस में नजर आ रही ये सिंपल सी लड़की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है और सनी देओल, अजय देवगन से लेकर संजय दत्त, शाहरुख खान और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन कुछ ही समय बाद इन्होंने अपने उड़ान भरते करियर को छोड़ दिया और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। तो क्या आप इस फोटो को देखकर बता सकते हैं कि ये कौन हैं?

कौन है स्कूल ड्रेस में नजर आ रही ये बच्ची?

अगर आप अभी भी इस लड़की को नहीं पहचान पाए हैं तो जरा गौर से इस थ्रोबैक फोटो को गौर से देखिये। स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही ये लड़की आपको कुछ जानी-पहचानी सी लगेगी। अगर आप अभी भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि ये कौन है तो हम आपको एक हिंट दे देते हैं। इन्होंन शाहिद कपूर के साथ एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों में काम किया है और अभिनेता के साथ इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है। दोनों ने साथ में एक ऐसी फिल्म भी की है, जो आज भी दर्शकों के बीच छाई रहती हैं। जी हां, बिलकुल सही समझे ये कोई और नहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमृता राव हैं।

2002 में किया बॉलीवुड डेब्यू

अमृता राव ने 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया थआ और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में उनके साथ राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर नजर आए थे। इसी फिल्म के बाद अमृता का करियर चल निकला और वह लगातार कई बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दीं। अब के बरस के बाद वह 2003 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘इश्क विश्क’ में भी नजर आईं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में दिखाई दिए। इसके बाद वह शाहिद के साथ ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

2019 में ठाकरे फिल्म में नजर आई थीं अमृता

इसके अलावा अमृता ने शाहरुख खान-सुष्मिता सेन स्टारर ‘मैं हूं ना’ में भी काम किया और उन्होंने 2007 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘अतिथि’ में भी काम किया था। अमृता आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई ‘ठाकरे’ में दिखाई दी थीं, जो उन्होंने अपनी शादी के बाद की थी। इसमें उन्होंने मीना ताई का किरदार निभाया था। अमृता ने बेहद सिंपल सी सेरेमनी में 15 मई 2016 को आरजे अनमोल से शादी की और एक्ट्रेस अब एक्टिंग की दुनिया से दूर अपना घर संभालने में जुटी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *