जम्मू-कश्मीर: डोडा पुलिस ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए, जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख रुपए का इनाम


 Doda Police- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
3 आतंकियों के स्केच जारी

डोडा: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। डोडा जिले की पुलिस ने तो 3 आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं। ये आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और डेसा के उरार बागी क्षेत्र में हालही की आतंकी घटनाओं में शामिल हैं। 

5 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनमें से प्रत्येक आतंकवादी के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 5 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने आम जनता से अपील की है कि इन आतंकियों के बारे में बताएं। इसके लिए पुलिस ने नंबर भी जारी किए जाएंगे। इन आतंकियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

  • एसएसपी डोडा – 9541904201
  • एसपी मुख्यालय डोडा – 9797649362, 9541904202 
  • एसपी ओपीएस डोडा – 9541904203
  • डिप्टी एसपी दार डोडा-9541904205
  • डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207 
  • एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
  • एसएचओ पीएस देसा – 8082383906
  • आईसी पीपी बगला भारत – 7051484314, 9541904249
  • पीसीआर डोडा – 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़

एक और खबर ये है कि कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार जवान घायल बताए जा रहे हैं, जबकि एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक पाकिस्तानी को जवानों ने ढेर कर दिया है। 

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार 27 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्रों में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी मारा गया, जबकि चार जवान गोलीबारी में घायल हो गए और एक जवान शहीद हो गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *