IMD Weather Forecast Today: दिल्ली में आज हो सकती है झमाझम बारिश, यूपी-उत्तराखंड का रहेगा ये हाल


Delhi rains- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिल्ली में आज बारिश की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली भी चमक सकती है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके अलावा दिल्ली में कल भी बारिश का अनुमान है।

नोएडा और गाजियाबाद में कितना रहेगा तापमान?

नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है।

यूपी-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में ज्यादातर जिलों में 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है। आज पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बादलों के गर्जन और वज्रपात की अधिक संभावना जताई गई है। 

वहीं उत्तराखंड में खूब बारिश हो रही है। देहरादून में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। हालात को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। IMD के अनुसार, आज देहरादून में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी वर्षा हो सकती है। चमोली, उत्तरकाशी , टिहरी , रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़ में अधिकांश जगहों पर बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान का कैसा रहेगा आज हाल?

राजस्थान में कोटा, उदयपुर संभाग में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। आने वाले समय में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *