Olympics 2024 Day 1: भारतीय हॉकी टीम ने किया जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में दी 3-2 से मात



  • 1:06 AM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    प्रीति पंवार ने दर्ज की जीत

    भारत की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रीति पंवार ने महिलाओं के 54 किलोग्राम कैटेगिरी के प्रिलिमनरी राउंड ऑफ 32 में वियतनाम की खिलाड़ी को 5-0 से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की।







  • 1:03 AM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    अश्वनी पोनप्पा और और तनीशा की जोड़ी को मिली मात

    पेरिस ओलंपिक में महिला डबल्स में ग्रुप-सी में अश्वनी पोनप्पा और तनीशा क्रिष्टा की जोड़ी को साउथ कोरिया की जोड़ी के खिलाफ लगातार 2 सेट 21-18 और 21-10 से मात मिली।







  • 11:58 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    अश्वनी पोनप्पा-तानीशा क्रास्टो का बैडमिंटन में महिला डबल्स में मुकाबला हुआ शुरू

    पेरिस ओलंपिक में महिला डबल्स में भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीशा क्रास्टो की जोड़ी का सामना महिला डबल्स के मुकाबले में साउथ कोरिया की जोड़ी से हो रहा है।







  • 10:39 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप मैच में दी न्यूजीलैंड को मात

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मैच को 3-2 से जीता। इस मैच में भारत की तरफ से खेल के 24वें मिनट में मनदीप सिंह ने, 34वें मिनट में विकेक सागर प्रसाद ने जबकि जबकि 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया।







  • 10:35 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारत ने किया तीसरा गोल

    न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-बी के हॉकी मुकाबले में भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल करने के साथ इस मैच में टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी है।







  • 10:24 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    न्यूजीलैंड ने किया दूसरा गोल

    भारत के खिलाफ पूल-बी के हॉकी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी क्वार्टर में दूसरा गोल करने के साथ इस मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है।







  • 9:58 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारत ने किया दूसरा गोल

    पेरिस ओलंपिक में भारत ने न्यूजीलैंड के ग्रुप-बी के हॉकी मुकाबले के तीसरे क्वाटर में दूसरा गोल करने के साथ इस मैच में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से दूसरा गोल विवेक सागर प्रसाद ने किया।







  • 9:36 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारत ने किया पहला गोल

    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-बी के हॉकी मैच के दूसरे क्वाटर में पहला गोल करने के साथ इस मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत की तरफ से मनदीप सिंह ने ये गोल किया।







  • 9:18 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पहले क्वाटर के बाद न्यूजीलैंड 1-0 से आगे

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पेरिस ओलंपिक 2024 में पूल-बी में खेले जा रहे हॉकी मुकाबले में पहले क्वाटर का खेल खत्म होने के बाद कीवी टीम 1-0 से आगे है।







  • 9:10 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    न्यूजीलैंड ने किया पहला गोल

    भारत के खिलाफ पेरिस ओलंपिक में हॉकी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले क्वार्टर में पहला गोल कर दिया है। अब कीवी हॉकी टीम इस मैच में 1-0 से आगे है।







  • 9:00 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच हॉकी मैच हुआ शुरू

    पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम पूल-बी में अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मैच खेल रही है। भारतीय हॉकी टीम से इस बार टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन की सभी को उम्मीद है।







  • 8:58 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सात्विक-चिराग ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में दर्ज की जीत

    पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष डबल्स के इवेंट में भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले ग्रुप मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की है। भारत की जोड़ी ने फ्रांस के खिलाफ ग्रुप सी के अपने मुकाबले में 21-17 और 2-14 से लगातार 2 सेटों में इस मुकाबले को अपने नाम किया।







  • 8:30 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने जीता पहला सेट

    बैडमिंटन में पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने ग्रुप-सी में फ्रांस की जोड़ी के खिलाफ पहले सेट को 21-17 से जीतने के साथ शानदार शुरुआत की है।







  • 8:14 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बैडमिंटन में पुरुष डबल्स में भारतीय जोड़ी का मुकाबला शुरू

    पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में ग्रुप सी में भारत की सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का फ्रांस की जोड़ी के खिलाफ मुकाबला शुरू हो गया है।







  • 8:02 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    हरमीत देसाई ने मेन ड्रॉ बनाई जगह

    भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमनीत देसाई ने पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस के प्रिलिमनरी राउंड में जॉर्डन के खिलाड़ी को 5 गेम तक चले मुकाबले में मात देने के साथ राउंड ऑफ 64 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।







  • 7:59 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    लक्ष्य सेन ने जीता अपना पहला ग्रुप मैच

    पेरिस ओलंपिक में पुरुष सिंगल बैडमिंटन के इवेंट में लक्ष्य सेन ने ग्रुप एल में अपने पहले मुकाबले को लगातार 2 सेट में जीतने के साथ शानदार आगाज किया है। उन्होंने ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को मात दी। सेन ने 21-8 और 22-20 से दोनों सेट को अपने नाम किया। लक्ष्य अब अपने अगले ग्रुप मुकाबले में बेल्जियम के खिलाड़ी जूलियन कैराग्गी का सामना करेंगे।







  • 7:34 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    लक्ष्य सेन ने पहला गेम जीता

    लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल में कॉर्डन केविन के खिलाफ अपने मुकाबले में पहले गेम को 21-8 से जीतने के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है।







  • 7:08 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    थोड़ी देर में शुरू होगा लक्ष्य सेन का मुकाबला

    पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में पुरुष सिंगल इवेंट में लक्ष्य सेन का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा जिसमें उनका मैच ग्रुप एल में केविन कॉर्डन से होगा।







  • 6:46 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रात 8:30 बजे से पहले टेनिस डबल्स का कोई मुकाबला नहीं होगा शुरू

    पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन बारिश की वजह से बाहरी क्ले कोर्ट पर होने वाले टेनिल डबल्स के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:30 से पहले शुरू नहीं हो सकेंगे।







  • 5:18 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    मनु भाकर ने मेडल इवेंट के लिए बनाई जगह

    मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 10 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 580 अंक के साथ मेडल इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं रिदम सांगवान ने 15वें स्थान पर रहीं जिस वजह से वह मेडल इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। मनु अब 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी।







  • 4:53 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बारिश की वजह से नहीं शुरू हुआ रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी मैच

    टेनिस में पुरुष डबल्स इवेंट में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंची भारत की रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी का मुकाबला गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वेसलिन से होना है जो बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो सका है।







  • 4:48 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    शूटिंग में क्वालिफिकेशन राउंड की दूसरी सीरीज के बाद मनु चौथे स्थान पर बरकरार

    पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 10 मीटर पिस्ट इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में से दूसरी सीरीज के खत्म होने के बाद मनु भाकर 194 अंक के साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं तो वहीं रिदम सांगवान 184 अंक के साथ सीधे 26वें नंबर पर पहुंच गई हैं।







  • 4:27 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    क्वालिफिकेश राउंड की पहली सीरीज खत्म होने पर मनु चौथे स्थान पर

    पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 10 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड की पहली सीरीज खत्म होने के बाद भारत की मनु भाकर जहां चौथे स्थान पर हैं तो वहीं रिदम सांगवान 7वें नंबर पर हैं। इस राउंड के खत्म होने पर टॉप-8 एथलीट्स फाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगे।







  • 4:04 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    मनु भाकर पर सभी की नजरें

    महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर पर सभी की नजरें हैं। इस राउंड में मनु के अलावा रिदम सांगवान भी हिस्सा ले रही हैं। इस इवेंट में टॉप-8 पर खत्म करने वाले एथलीट्स मेडल इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी।







  • 3:52 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    अब तक 5 देशों ने जीते पेरिस ओलंपिक में पदक

    पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन में अब तक 5 देशों ने पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें चीन ने जहां 2 गोल्ड मेडल जीते हैं तो वहीं रिपब्लिक ऑफ कोरिया और यूएसए ने 1-1 सिल्वर मेडल तो वहीं ग्रेट ब्रिटेन और कजाकिस्तान ने 1-1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है।







  • 3:47 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता दूसरा गोल्ड मेडल

    चीन का पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसमें उन्होंने महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पहले दिन में चीन का ये दूसरा गोल्ड मेडल है।







  • 3:37 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    सरबजोत और अर्जुन चीमा ने किया निराश

    शूटिंग में भारत के लिए एक और निराशजनक खबर आई जिसमें 10 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा जगह बना पाने में सफल नहीं हो सके। सरबजोत 577 अंकों के साथ 9वें नंबर पर जबकि अर्जुन 574 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों को टॉप-8 में रहना था।







  • 2:56 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    चीन को मिला पहला गोल्ड

    ओलंपिक 2024 में चीन ने पहला गोल्ड मेडल जीता है। वहीं कोरिया ने सिल्वर मेडल जीता है। यह मेडल उन्होंने शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता है। चीन और कोरिया के बीच फाइनल खेला गया।







  • 2:26 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    कजाकिस्तान ने ओलंपिक 2024 का पहला मेडल जीता

    कजाकिस्तान ने ओलंपिक 2024 का पहला मेडल जीत लिया है। उन्होंने शूटिंग में बॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल उन्हें 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला है।







  • 1:07 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में भारत के हाथ निराशा

    एलावेनिल और संदीप 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे। चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाई क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहे, उनके बाद कोरिया के केयूम जिह्योन और पार्क हाजुन दूसरे स्थान और कजाकिस्तान के एलेक्जेंड्रा ले और इस्लान सतपायेव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चौथी टीम जर्मनी की अन्ना जानसेन और मैक्सिमिलियन उलब्रिच की है।







  • 1:05 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

    रमिता और अर्जुन की जोड़ी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में छठे स्थान पर फिनिश किया है। भारतीय जोड़ी को अगले राउंड में जाने के लिए टॉप 4 में फिनिश करना था, जोकि वह कर नहीं सके।







  • 12:59 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: रमिता और अर्जुन के पास शानदार मौका

    रमिता और अर्जुन के लिए बस पांच और शॉट बचे हैं, वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं। मुकाबला अब काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है।







  • 12:57 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

    एलेवेनिल और संदीप ने अपनी दूसरी सीरीज पूरी कर ली है। उनका औसत 10.439 पढ़ता है। यह जोड़ी अभी 13वें स्थान पर है।







  • 12:56 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

    अर्जुन ने अपने 20 शॉट पूरे कर लिए हैं, यह उनके लिए 106.2 के कुल स्कोर के साथ एक शानदार सीरीज रही है। रमिता के पास दो और शॉट बाकी हैं। ये जोड़ी फिलहाल 8वें नंबर पर है। आपको बता दें कि पदक राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें टॉप चार में रहना होगा।







  • 12:50 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग का खेल शुरू

    ओलंपिक में शूटिंग का खेल शुरू हो चुका है। जहां भारतीय एथलीट 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल वलारिवन/संदीप सिंह और रमिता जिंदल/अर्जुन बाबूता एक्शन में हैं।







  • 12:42 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    रोइंग में भारत के हाथ लगी निराशा

    रोइंह के क्वालीफाइंग राउंड के पहले हीट में भारत के हाथ निराशा लगी है। भारतीय एथलीट बलराज पनवार ने अपने हीट में चौथे स्थान पर फिनिश किया है। ऐसे में वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। अब उन्हें अगले राउंड में जगह बनाने के लिए रेपचेज राउंड में अच्छा करना होगा। जोकि कल यानी कि 28 जुलाई को होगा।







  • 12:35 PM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    रोइंग का खेल शुरू

    ओलंपिक में रोइंग का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय एथलीट बलराज पनवार रोइंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह क्वालीफाइंग इवेंट है। 







  • 11:36 AM (IST)
    Posted by Rishikesh Singh

    ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत का शेड्यूल

    • दोपहर 12:30 बजे: शूटिंग – एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह और रमिता-अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में।
    • दोपहर 12:30 बजे: रोइंग – बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स हीट्स में।
    • दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग – अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में।
    • दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य और स्वर्ण पदक स्पर्धाएँ।
    • दोपहर 3:30 बजे: टेनिस – एन श्रीराम बालाजी और रोहन बोपन्ना बनाम फ्रांस के फैबियन रेबुल और एडौर्ड रोजर-वेसलिन पुरुष युगल के पहले दौर में।
    • शाम 4 बजे: शूटिंग – मनु भाकर और रिदम सांगवान महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में।
    • शाम 7:10 बजे: बैडमिंटन – लक्ष्य सेन बनाम ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन, बैडमिंटन पुरुष एकल ग्रुप स्टेज मैच।
    • शाम 7:30 बजे: टेबल टेनिस – हरमीत देसाई बनाम यूएई के जैद अबो यमन, पुरुष एकल पहले दौर में।
    • रात 8 बजे: बैडमिंटन – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर, पुरुष युगल ग्रुप स्टेज मैच।
    • रात 9 बजे: हॉकी – भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुरुष ग्रुप मैच।
    • रात 11:50: बैडमिंटन – अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम दक्षिण कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग, महिला युगल ग्रुप सी मैच।
    • देर रात 12 बजे: मुक्केबाजी – प्रीति बनाम वियतनाम की वो थी किम एनह, महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 में।










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *