मुल्तानी मिट्टी से घर पर बनाएं नेचुरल साबुन, दमकने लगेगी त्वचा, दूर हो जाएंगी स्किन से जुड़ी समस्याएं


How to make multani mitti soap?- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
How to make multani mitti soap?

क्या आप भी केमिकल बेस्ड सोप इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपको एक बार घर पर नेचुरल चीजों की मदद से बनाए जाने वाले इस साबुन को जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए। क्या आप मुल्तानी मिट्टी से साबुन बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आप बहुत आसानी से घर पर औषधीय गुणों से युक्त मुल्तानी मिट्टी का साबुन बना सकते हैं। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी को दादी-नानी के जमाने से स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। 

घर पर कैसे बनाएं साबुन?

घर पर साबुन बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी, नीम की पत्तियां, एलोवेरा जेल, पानी, चंदन और हल्दी की जरूरत पड़ेगी। मुल्तानी मिट्टी से साबुन बनाने के लिए आपको मिक्सर में 2 स्पून मुल्तानी मिट्टी, थोड़ी सी नीम की पत्तियां और एक कटोरी एलोवेरा जेल डालना है। अब आपको इसी मिक्सर में पानी, 2 कटोरी चंदन और एक छोटी स्पून हल्दी भी एड करनी है। आपको इन सभी चीजों का बारीक पेस्ट तैयार कर लेना है।

गौर करने वाली बात

आप इस पेस्ट में इस तरह से पानी मिलाएं कि न तो पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला हो। आपको हल्के हाथों से इस बैटर को राउंड शेप देनी है। अब कुछ दिनों तक इसे तेज धूप में अच्छी तरह से सुखाएं। जब ये साबुन अच्छी तरह से हार्ड हो जाए, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मिलेंगे फायदे ही फायदे

नेचुरल चीजों की मदद से बनाया गया से साबुन आपकी स्किन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। इस साबुन को इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन के ग्लो को भी कई गुना बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए भी इस साबुन को यूज किया जा सकता है। यकीन मानिए महज कुछ ही दिनों के अंदर आपको अपनी स्किन पर पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

ये भी पढ़ें: 

त्वचा के लिए फायदेमंद अंजीर का पानी, जानें स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का सही तरीका

मॉनसून में खो चुकी है चेहरे की चमक, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, फिर से खिलखिला उठेगी त्वचा

रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं हेयर मास्क, महीने भर में पाएं सिल्की हेयर

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *