‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हिम्मतवाला’, ‘वक्त हमारा है’, ‘चाची 420’ और ‘संग्राम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया। आयशा जुल्का ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलेगु, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया। आयशा जुल्का ने साल 1991 में आई फिल्म ‘कुरबान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान के अपॉजिट दिखाई दीं। इस फिल्म में आयशा ने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
शादी के 21 साल बाद भी नहीं हुई अपनी औलाद
वहीं ये फिल्म हिट हुई और वह अपने करियर में सातवें आसमान पर पहुंच गईं। लेकिन अपने सफल मुकाम को छोड़ आयशा ने लाइमलाइट से दूर एक आम व्यक्ति की तरह अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया। उन्होंने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशि से शादी की। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी के करीब 21 साल भी आयशा के बच्चे नहीं हैं। जी हां, एक्ट्रेस की शादी को 21 साल बीत गए हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई संतान नहीं हैं, इसकी वजह के बारे में आयशा ने कई इंटरव्यूज में भी बात भी की है । 52 साल की आयशा ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने खुद कभी मां न बनने का फैसला लिया था।
इस तरह 160 बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस
बिल्कुल सही सुना आपने, आयशा ने खुद बताया है कि वो कभी मां नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि एक्ट्रेस मां न बनने के बाद भी 160 बच्चों की परवरिश कर रही हैं। जी हां, आपको बता दें कि आयशा अपने पति संग मिलकर 160 बच्चों का खर्च उठाती हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यूज में भी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैंने जिंदगी में इमोशनली काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। जब मैंने पति को बताया कि बच्चों को लेकर मैं क्या सोचती हूं तो वह भी मान गए। इसके बाद जब समीर और मेरी शादी हो गई तो हमने गुजरात के 2 गांव गोद ले लिया। हम वहां के 160 बच्चों के खाने और पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। जहां तक मदरहुड की बात है तो उन 160 बच्चों को मैं मुंबई लाकर उनकी परवरिश नहीं कर सकती। इसलिए उस फीलिंग को मैं वहां गांव में जाकर एन्जॉय करती हूं। मैनें बच्चे न होने का फैसला अपनी मर्जी से किया है और मैं इस फैसले से खुश हूं।’ बता दें कि इन दिनों आयशा अपना बिजनेस संभाल रही है। उन्होनें सैमरॉक कंस्ट्रक्शन कंपनी, एक क्लोथिंग लाइन, एक स्पा और बौटिक रिजॉर्ट गोवा में खरीदा हुआ है। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि 52 साल की उम्र में भी आयशा की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। इस उम्र में भी वो कमाल की लगती हैं।