राजेंद्र नगर हादसा: दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, अब तक 7 अरेस्ट


राजेंद्र नगर हादसा।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV/PEXELS
राजेंद्र नगर हादसा।

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र कोचिंग के बेसमेंट में थे जहां अचानक से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हादसे में कुल गिरफ्तारी की संख्या 7 पहुंच गई है।

किन लोगों की हुई गिरफ्तारी

राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में बाढ़ मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट का मालिक और एक व्यक्ति शामिल है जिसने वो गाड़ी चलाई थी जिससे कोचिंग के गेट को नुकसान पहुंचा था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

किस गाड़ी से टूटा गेट?

दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए अपडेट के मुताबिक काले रंग की जो गाड़ी दिख रही है वो गाड़ी थार नही है। ये गाड़ी फ़ोर्स गुरखा गाड़ी थी। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है।

ये भी पढ़ें- ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा: MCD अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है दिल्ली पुलिस, नोटिस जारी होगा

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा: नया VIDEO सामने आया, चारों तरफ पानी ही पानी, बेसमेंट से बाहर निकलते दिखे छात्र





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *