VIDEO: गर्लफ्रेंड को गोद में लिए भाग रहा था शख्स, अचानक लड़खड़ाया पैर और हो गया मुंह के बल चारो खाने चित्त


गर्लफ्रेंड को गोद में लेकर भागता शख्स- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
गर्लफ्रेंड को गोद में लेकर भागता शख्स

बॉलीवुड फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में एक गाना है – “तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं…”, इस गाने की ये पंक्ति, दो प्यार करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। जब इंसान प्यार में होता है तो वह अपने प्रेमी-प्रेमिका को अपना रब मानकर ही चलता है। उन्हें एक दूसरे की आंखों में अपना रब ही दिखता है। ऐसे ही दो महबूब एक दूसरे को देखते हुए इतना खो गए कि वे सातवें आसमान पर पहुंच गए लेकिन अगले ही पल जब वह नीचे गिरे तब जाकर उन्हें होश आया होगा।    

गर्लफ्रेंड के गुस्से के बोझ तले दबा युवक

एक महबूब अपनी महबूबा को अपना प्यार दिखाने में इतना खो गया कि अब उसकी महबूबा कभी अपने महबूब से ऐसा प्यार करने को नहीं कहेगी। दरअसल, हुआ ये कि कपल बीच सड़क पर मोमेंट बना रहे थे। दोनों का नया-नया प्यार था। हालांकि नए प्यार में इम्तेहान भी खूब होते हैं। ऐसे में प्रेमिका के मन में अपने प्रेमी का इम्तेहान लेने का ख्याल आया। प्रेमी का इम्तेहान लेने के लिए प्रेमिका ने नखरे दिखाने शुरु कर दिए। अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए उस प्रेमी ने वह सब कुछ किया जो एक सच्चा आशिक प्यार में करता है। महबूब ने अपनी महबूबा को गले से लगाया, उसे मनाया, उसे चूमा, लेकिन अब लड़की को अपने महबूब से कुछ और ज्यादा की तमन्ना थी। थोड़ी देर में महबूब अपनी महबूबा की तमन्ना को समझ लिया और जैसे ही वह अपनी मैना की तमन्ना पूरी करना चाहा वैसे ही दोनों तोता-मैना के साथ गजब का कांड हो गया।

संभाल नहीं पाया इतना बोझ और अगले ही पल हो गया चित्त

अपनी मैना को मनाने और उसका प्यार पाने के लिए महबूब उसे अपनी बांहों में भरकर गोद में उठा लिया और फिर अपने प्यार को सात समंदर पार ले जाने के लिए सड़क पर ही दौड़ लगाना शुरू कर दिया। रोमांस करते हुए सड़क पर यह कपल दौड़ ही रहा होता है कि तभी महबूब के पैर ऐसे डगमगाते हैं कि फिर संभल नहीं पाते। अगले ही पल महबूब अपनी महबूबा को लिए हुए सड़क पर ही औंधे मुंह गिर पड़ता है और वह चारो खाने चित्त हो जाता है। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।  

ये भी पढ़ें:

प्रेम की मूरत; शख्स ने पत्नी की याद में बनवाया मंदिर, लगवाई मूर्ती, Video देख लोग बोले- सब मर्द एक जैसे नहीं होते

मासूम बच्चे के दोनों हाथ और पैरों में हैं 6-6 उंगलियां, Video देख हैरान हुए लोग, बोले- PUBG खेलने में काम आएगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *