प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ फोटो, लोगों को याद आई 20 साल पुरानी तिकड़ी


mujhse shadi karogi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार।

बॉलीवुड में जब भी शानदार रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा की लिस्ट सामने आएगी तो उसमें ‘मुझसे शादी करोगी’ का नाम जरूर होगा। प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत ‘मुझसे शादी करोगी’ को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं। डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म दो दशक बाद भी फैंस की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर इसकी कास्ट काफी उत्साहित है और साथ ही फिल्म से जुड़े लोग। हाल में ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ सलमान खान और अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि इस तिकड़ी ने 20 साल पुरानी यादें ताजा कर दी। 

प्रियंका ने दिखाई बीटीएस झलकियां

प्रियंका ने एक फैन पेज से साजा की गई पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इसमें वह फिल्म के सेट पर अक्षय और सलमान के बगल में खड़ी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘रानी बनने के 20 साल! वाह! वो भौंहें तो… (रोते और हंसते चेहरे वाले इमोटिकॉन्स)।’ उन्होंने तस्वीर के नीचे हैशटैग मुझसे शादी करोगी और y2kbaby भी जोड़ा है।

Priyanka Chopra Instagram story

Image Source : INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी।

फिल्म के गाने पर प्रियंका ने किया था डांस

कुछ हफ्ते पहले ही प्रियंका को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में फिल्म के टाइटल ट्रैक पर जमकर डांस करते देखा गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्रियंका रणवीर सिंह के साथ इस गाने पर डांस करती नजर आईं, जबकि निक जोनास उन्हें चीयर करते दिखे थे। इस मौके पर उन्होंने तरुण तहिलियानी के आने वाले कॉउचर कलेक्शन से 3डी कढ़ाई वाले फूलों और पंखुड़ियों वाला पीला लहंगा पहना था।

फिल्म में नजर आई थी दमदार कास्ट

‘मुझसे शादी करोगी’ में अमरीश पुरी, कादर खान, राजपाल यादव और सतीश शाह ने भी सहायक भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म दो शख्स समीर मल्होत्रा ​​(सलमान खान) और अरुण खन्ना (अक्षय कुमार) के बीच खट्टी-मीठी रोमांचक नोकझोक को दिखाती है। दोनों ही फिल्म में एक ही लड़की रानी सिंह (प्रियंका चोपड़ा) के पीछे होते हैं। यह फिल्म एक बॉक्स ऑफिस हिट रही और न सिर्फ इसकी कहानी को पसंद किया गया बल्कि इसके गानों को भी खूब प्यार मिला। इसके गाने आज भी लोगों के लिए चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में शामिल हैं। 

अलग-अलग फिल्मों में नजर आएगी ये तिकड़ी

बात की जाए ‘मुझसे शादी करोगी’ के एक्टर्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो प्रियंका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं। वहीं सलमान खास ‘सिकंदर’ की शूटिंग करने में लगे हुए हैं। वहीं अक्षय कुमार जल्द ही ‘खेल खेल में’ नजर आएंगे

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *