फिल्मों के ‘विलेन’ और रियल लाइफ ‘हीरो’, रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी


sonu sood- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आज सोनू सूद का 51वां जन्मदिन है।

साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर ‘दबंग’ में ‘छेदी सिंह’ का किरदार निभाने वाले सोनू सूद को साउथ की दुनिया ने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी। फिल्मों में तो वह ज्यादातर विलेन बनकर हीरो से पंगा लेते ही दिखाई दिए, लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद उन्होंने जो किया, उसने उन्हें रियल लाइफ हीरो बना दिया। वह लाखों लोगों की आस तो युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए। आज यानी 30 जुलाई के दिन पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद अब लाखों दिलों में बसते हैं। वह अपनी एक्टिंग ही नहीं अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं। लेकिन, क्या आप साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में पहचान बना चुके सोनू सूद की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।

फिल्मों में एंट्री से पहले ही कर ली थी शादी

पर्दे पर विलेन बनकर लोगों को डराने वाले सोनू सूद पहली ही नजर में सोनाली को दिल दे बैठे थे। ये उस समय की बात है, जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे। कॉलेज से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी तक पहुंची और आज सोनाली सोनू सूद की हमसफर हैं। सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी, तो चलिए बर्थडे स्पेशल में हम आपको सोनू सूद की उनकी पत्नी सोनाली के साथ लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं।

इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी मुलाकात

सोनू सूद जब नागपुर में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी। दोनों की कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगीं। उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब तक उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी। सोनू ने 1996 में सोनाली से शादी की थी, जबकि उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 1999 में रिलीज हुई ‘Kallazhagar’ से किया था। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा जहां 3 और लोग रहते थे। उन मुश्किल दिनों में भी सोनाली उनके साथ खुशी-खुशी रहीं और कभी उनसे कोई शिकायत नहीं की।

सोनू निगम ने शेयर किया था लव लेटर

सोनू सूद ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक लव लेटर शेयर किया था, जो उन्होंने सोनाली के लिए लिखा था। उन्होंने ये नोट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को ये नोट तब लिखा था, जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी। अब सोनू और सोनाली 2 बेटों के पेरेंट्स हैं। सोनू अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *