Train Accident: हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं, दो दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं।

चक्रधरपुर: झारखंड के चक्रधरपुर में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट सामने आया है। यहां हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई। इस हादसे के बाद कई बोगियां पटरी से पलट गईं। वहीं मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

ये हादसा हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। मंगलवार की सुबह हुई घटना में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। यहां पर मालगाड़ी के पहले से पड़ी हुई बोगियों से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। इसके अलावा हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। फिलहाल इस हादसे में किसी की मौत की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *