इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्ला के गढ़ पर किया भीषण हवाई हमला, मचा दी तबाही


Israel Defense Forces- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Israel Defense Forces

बेरूत: इजराइल ने और हिजबुल्ला आतंकियों पर जोरदारा प्रहार किया है। मंगलवार को इजराइल ने बेरूत पर भीषण हवाई हमला किया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ इजराइल का लेबनान में सक्रिय आतंकी समूह हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है। इजराइली की सेना ने कहा कि यह हमला उसके नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र में बीते सप्ताह रॉकेट से हमला करने और 12 बच्चों एवं किशोरों की मौत के साथ-साथ अन्य हमलों में कई इजराइली नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार आतंकी कमांडर के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। 

‘हिजबुल्ला ने पार की हद’

इजराइल ने शनिवार को मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, आतंकी संगठन ने हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार के हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हिजबुल्ला ने अपनी हदें पार कर दी हैं।’’ 

हिजबुल्ला के गढ़ पर पर इजराइल ने किया वार

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ड्रोन से किए गए इस हमले में तीन रॉकेट दागे गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। एजेंसी के मुताबिक, घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। विस्फोट स्थल के पास स्थित बहमन अस्पताल ने लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया गया है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि जिसे निशाना बनाकर हमला किया गया था वह मारा गया है या घायल हुआ है। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को बेरूत के दक्षिण में हिजबुल्ला के गढ़ पर इजराइली हवाई हमला हुआ, जिससे नुकसान हुआ है।

भारत ने जारी की है एडवाइजरी

बता दें क, इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव को देखते हुए भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है। इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in  या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। (एपी)

यह भी पढ़ें:

तालिबान का बड़ा फरमान, अब मान्य नहीं होंगे ये दस्तावेज; जानिए किया क्या है?

मोटापा समेत इन बीमारियों ने कर रखा है तानाशाह को परेशान, विदेशी दवाओं से होगा किम जोंग उन का इलाज?

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *