टीवी शोज में जितना प्यार लीड रोल को मिलता है, उतनी ही नफरत निगेटिव किरदारों से की जाती है। लेकिन आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे नेगेटिव कैरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वाहवाही शो के लीड से ज्यादा हुई। इन स्टार्स ने विलेन बनकर सीरियल को ताबड़तोड़ TRP दिलाई है। आज भी इन किरदारों का नाम सुनकर लोगों के रोंगटे कर हो जाते हैं। जानिए कौन-कौन से स्टार्स हैं इस लिस्ट में शामिल।
उर्वशी ढोलकिया- ‘कोमोलिका’
एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल निभाया था। शो में उनकी बिंदी, साड़ी और बालों को घुमाने का स्टाइल काफी खतरनाक था। वहीं इससे भी ज्यादा खतरनाक शो में उनके बनाए हुए प्लान्स होते थे, जो कि बाद में हर किसी को परेशान कर देता था। कोमोलिका टेलीविजन इंडस्ट्री की आइकॉनिक किरदार में से एक हैं।
रूपल पटेल- ‘कोकिलाबेन’
‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिलाबेन तो आप सबको जरूर याद होंगी। कोकिलाबेन के किरदार में रूपल पटेल छा गई थीं। उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग आज तक सभी को याद है। उनका एक डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ काफी पॉपुलर हुआ था।
सुरेखा सीकरी- ‘कल्याणी देवी’
दिवंगत एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू में कल्याणी देवी का किरदार निभाया था, जिन्हें ‘दादीसा’ के नाम से भी जाना जाता है। इस शो में सुरेखा सीकरी अपने निगेटिव किरदार की वजह से छा गई थीं। उन्होंने शो में आनंदी का जीना मुश्किल कर दिया था।
अनुपम श्याम- ‘ठाकुर सज्जन सिंह’
‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार में अनुपम श्याम भी छा गए थे। शो में उनकी आवाज सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती थी। ठाकुर सज्जन सिंह अपनी बहू और बेटे की जिदंगी में कठिनाईयां लाते थे।
सुधा चंद्रन- ‘रमोला सिकंद’
दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन को कहीं किसी रोज में रमोला सिकंद की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। रमोला ने शो में दुष्ट सासू मां बनी थीं, जो अपनी बहू को बार-बार मारने की साजिश रचती थी। वहीं इस शो में सुधा चंद्रन अपनी साड़ियों और बिंदियों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती थीं।