भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बुधवार को बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 88.97 अंक चढ़कर 81,544.37 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.10 अंकों की तेजी के साथ 24,894.40 अंक पर पहुंच गया है। अगर स्टॉक्स पर नजर डालें तो मारुति, अदाणी पोर्ट, महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाइटन आदि में तेजी है। आपको बता देंकि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी रही थी। भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन पहली बार 5,500 अरब डॉलर (करीब 460 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया था।