गुरुग्राम: बारिश के पानी में फैला करंट, तीन लोगों की मौत, इफको चौक के पास हादसा


सांकेतिक फोटो। - India TV Hindi

Image Source : ANI
सांकेतिक फोटो।

दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के सबसे विकसित माने जाने वाले गुरुग्राम में बड़ी लापरवाही के कारण दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार की रात काफी बारिश देखने को मिली है। हालांकि, इस बारिश के कारण गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के पानी में करंट फैलने के कारण मेट्रो स्टेशन के पास तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। 

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, बारिश के कारण गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण पेड़ गिर पड़ा और अपने साथ बिजली की तारों को भी तोड़कर गिरा दिया। ऐसे में बिजली की तारों के कारण बारिश के जमा पानी में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। 

मृतकों की अब तक पहचान नहीं

इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान नहीं पाई है। ये हादसा रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास हुआ है। पानी में फैले करंट की चपेट में आने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया है। (रिपोर्ट: सुनील यादव)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *