दो युवतियों ने राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, समलैंगिक संबंध की आशंका


दो युवतियों ने राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर दी जान।- India TV Hindi

Image Source : PTI/ANI
दो युवतियों ने राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर दी जान।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहां के दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली है। दो युवतियों ने कल रात राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां सहेली बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दो युवतियों के राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की घटना का मामला अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके के दाउद खां रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों सहेलियां थीं और पढ़ाई कर रही थीं। इनमें से एक युवती और बीएससी की छात्रा थी और दूसरी एलएलबी यानी लॉ की छात्रा थी। 

समलैंगिक संबंध का शक

दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर हुई आत्महत्या के मामले में पुलिस की थ्योरी भी सामने आई है। पुलिस दोनों युवतियों के सुसाइड करने की वजह प्रथम दृष्टया दोनों के बीच समलैंगिक संबंध मानकर चल रही है। पुलिस ने दोनो युवतियों के शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (रिपोर्ट: प्रदीप)

ये भी पढे़ं- पत्नी का सिर काटकर ले गया था थाने, बांदा की अदालत ने सुनाई मौत की सजा

‘मुख्तार अंसारी के निधन से एक कुशल राजनीतिज्ञ खो गया’, यूपी विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *