पहाड़ों में भारी बारिश से भूस्खलन, उत्तराखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, यहां देखें पूरी लिस्ट


Rain- India TV Hindi

Image Source : PTI
उत्तराखंड में भारी बारिश का असर

देश पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई है। इससे कई रास्ते बंद हो चुके हैं। रुड़की में एक घर की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि पहाड़ों में अत्यधिक बरसात हो रही है कृपया सावधान और सतर्क रहें और आपस में एक दूसरे के संपर्क में रहें! किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना इन सम्पर्क नंबरों पर देने का कष्ट करें।

भारी बारिश के चलते अलमोड़ा के जागेश्वर धाम में गंगा का पानी उफान पर है। मंदिर के योग मैदान के पुल के साथ घाट में भारी नुकसान हुआ है। कई दीवारे गिरने की सूचना मिली है। शेरघाट में  जैगन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। तिर्मुली में अल्मोडा शेरघाट मोटर मार्ग में लगातार भू धंसाव हो रहा है। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है।

उत्तराखंड सरकार हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट

क्र.सं. नाम जिला नियंत्रण कक्ष नंबर
1 श्री भूपेश पिथोरागढ़ 05964-228050, 226326, 224224
2 सुश्री शिखा सुयाल बागेश्वर 05963-220197, 220196
3 श्री शैलेश कुमार नैनीताल 05942-231179, 231178
4 श्री उमा शंकर नेगी यू.एस. नगर 05944-250719, 250103
5 श्री नन्द किशोर जोशी चमोली 01372-251437, 251077
6 श्री नंदन सिंह रुद्रप्रयाग 01364-233727
7 श्री देवेन्द्र पटवाल उत्तरकाशी 01374-222722, 222126
8 श्री ऋषभ कुमार देहरादून 0135-2726066, 2626066
9 श्रीमती मीरा कैंथुरा हरिद्वार 01334-223999, 239423
10 श्री बिरजेश भट्ट टिहरी 01376-233433, 234793
11 श्री विनीत पाल अल्मोड़ा 05962-237874, 75
12 —- चम्पावत 05965-230819, 230703
13 श्री दीपेश सी काला पौड़ी गढ़वाल 01368-221840

उत्तराखंड में 126 रास्ते बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते उत्तराखंड में 126 रास्ते बंद हो गए हैं। राज्य का पिथौरागढ़ जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिसमें पिथौरागढ़- तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग, एक बॉर्डर रोड और 23 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वर में 8,  चंपावत में दो, जबकी टिहरी में 11 मोटर मार्ग बंद है। उत्तरकाशी में तीन राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण मोटर मार्ग, देहरादून में एक राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। अल्मोड़ा में एक राज्य मार्ग एक अन्य जिला मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग, बाधित है। चमोली में एक मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है। उधम सिंह नगर में एक मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग भूस्खलन और आपदा से बाधित है।

यह भी पढ़ें-

Rain Live Updates: महाराष्ट्र में ग्रामीण जरूरी सामान के लिए तैर कर नदी पार करने को मजबूर, दिल्ली में सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड: टिहरी, केदारघाटी और जागेश्वर में बादल फटा, घनसाली में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *