भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने कर दिया ढेर


बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोली।- India TV Hindi

Image Source : PTI
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोली।

जम्मू-कश्मीर के  सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है। हालांकि, पहले से चौकन्ना भारत के सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में बड़ा इजाफा देखा गया है। 

घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी

जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई/01 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि के दौरान बीएसफ के सतर्क जवानों को सांबा सेक्टर में सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी थी। बीएसएफ ने देखा कि एक घुसपैठिया बाड़ की ओर बढ़ा चला आ रहा है। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।

हिजबुल का सहयोगी हिरासत में

दूसरी ओर भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के सहयोगी मोहम्मद खलील को पुंछ के मगनार में पकड़ लिया है। वह पुलिस हिरासत में है और आगे के सुराग के लिए जांच जारी है। मोहम्मद खलील के पास से एक विदेशी पिस्तौल मिली है। एक सक्रिय पाक व्हाट्सएप नंबर का पता लगा है जिससे एक हैंडलर उसे काम देता था।

हंगरी की एके-63डी हथियार बरामद

भारतीय सेना के रोमियो फोर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी सेक्टर के कालाकोट इलाके के एक ठिकाने पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। यहां से एक हंगरी की एके-63डी हथियार को बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों के घर जलाने पर उठने लगे सवाल, क्या कश्मीर में फिर से 90 के दशक के हालात बनाने की कोशिश?

पुंछ में संदिग्ध आतंकी गतिविधियां, सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान किया शुरू

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *