कभी भी हो सकता है इजरायल-ईरान में भीषण युद्ध, तेल-अवीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागिरकों को जारी की खास एडवाइजरी


तेल-अवीव (फाइल)- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
तेल-अवीव (फाइल)

नई दिल्लीः इजरायल-ईरान के बीच युद्ध होने की आशंका और भी बढ़ गई है। आज कतर में हमास चीफ इस्माइल हानिया को सुपुर्दे-खाक कर दिया गया। ईरान ने अब इजरायल से बदला लेने की शपथ ली है। इसके मद्देनजर तेल-अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को खास दिशा-निर्देश जारी किया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए इजरायल में रह रहे सभी भारतीयों को निर्देशित किया जाता है कि वह अनावश्यक यात्रा नहीं करें और स्थानीय निकायों की ओर से जारी सतर्कता और सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल्स का पालने करें। 

भारतीय दूतावास ने कहा कि देश में कहीं भी एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा नहीं करें। आश्रय गृहों के करीब रहें। हम लगातार इजरायली सरकार के संपर्क में हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पल-पल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में आप 24 घंटे दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए संपर्क नंबर 972-547520711 और 972-543278392 है। इसके अलावा वह एंबेसी की वेबसाइट पर भी संपर्क साध सकते हैं। 

कल भी जारी हुए थे दिशा निर्देश

 बढ़ने के बाद भारत सरकार एक्शन में आ गई है। भारतीयों को तत्काल लेबनान छोड़ देने की चेतावनी देने के बाद अब एअर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली अपनी सारी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इससे काफी यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मगर इजरायल जाने वाले सभी यात्रियों को तेल-अवीव की यात्रा से बचने का परामर्श भी सरकार की ओर से जारी किया जा चुका है। इ

एयर इंडिया ने परिचालन कारणों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में उड़ान को रद्द किया गया है। एअर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है। अपनी वेबसाइट पर अपडेट में एअर इंडिया ने कहा कि उसने परिचालन कारणों से एक अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई140 रद्द कर दी है। बयान में कहा गया, “इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी। असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। 

इस्माइल हनियेह की हत्या ने बढ़ाया तनाव

ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए हमास चीफ इस्माइल हनियेह उर्फ इस्माइल हानिया की समारोह के कुछ घंटे बाद ही हत्या कर दी गई थी। हानियो को तेहरान स्थित उनके घर पर एक हवाई हमले में मार गिराया गया। इसके बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी है

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *