मोबाइल नंबर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, सिम खरीदने में अब नहीं होगी कोई दिक्कत


SIM Card new rules- India TV Hindi

Image Source : FILE
SIM Card new rules

सरकार ने एक बार फिर से मोबाइल नंबर के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस नए बदलाव की वजह से मोबाइल सिम खरीदना आसान हो जाएगा। मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए यह नया नियम भारतीय यूजर्स के लिए नहीं है। यह बदलाव विदेशी नागरिकों के लिए है। इस नए नियम की वजह से भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों को यहां सिम खरीदने में आसानी होगी।

क्या है नया बदलाव?

पहले भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को Airtel, Jio, Vi का सिम कार्ड खरीदने के लिए लोकल नंबर पर OTP की जरूरत होती थी। नियमों में बदलाव करके अब OTP को ई-मेल अड्रेस पर भी मंगाया जा सकता है। इस बदलाव के बाद विदेशी नागरिकों को नया सिम कार्ड लेने के लिए किसी लोकल नंबर की जरूरत नहीं होगी। सिम खरीदने के लिए वो अपने ई-मेल का भी यूजकर सकेंगे।

इसके अलावा देश के नागरिकों के लिए भी कुछ दिनों पहले नए नियम की घोषणा की थी। अब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए नागरिकों को EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) वेरिफाई करना अनिवार्य हो गया है। बिना EKYC वेरिफिकेशन के यूजर्स मोबाइल नंबर नहीं खरीद सकेंगे।

क्या है EKYC?

EKYC एक डिजिटल वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसमें यूजर की पहचान और उसका अड्रेस इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जा सकती है। बिना EKYC वेरिफिकेशन के सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। सरकार ने EKYC को साइबर फ्रॉड और सिम कार्ड के जरिए होने वाले स्कैम को रोकने के लिए अनिवार्य किया है। पहले बिना EKYC के लोग किसी के नाम पर सिम कार्ड खरीद लेते थे और उसके बाद नंबर का गलत इस्तेमाल किया जाता था। EKYC आने के बाद से अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें – रट लें इन नंबरों को, इनसे आने वाले कॉल कभी नहीं उठाएं, नहीं तो होगा भारी नुकसान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *